गौरक्षकों को दीदी की लताड़, कहा ‘ये लोग बताने वाले कौन होते हैं कि मैं क्या खाऊं’
कोलकाता । गोरक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (12 सितंबर) को कहा कि यदि किसी ने कानून तोड़ा तो कानून फिर अपने ढंग से काम करेगा। मुख्यमंत्री ने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या गोरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
ममता ने कहा, ‘कोई शाकाहारी व्यक्ति शाकाहारी भोजन करेगा जबकि मांसाहारी व्यक्ति मांसाहार करेगा। ये लोग बताने वाले कौन होते हैं कि मैं क्या खाऊं।’ बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करूंगी गंदी चालें न खेलें। सभी को अपने धर्म के पालन का अधिकार है और वे गायें गिन रहे हैं। यूरोप में लोग गाय खाते हैं। आदिवासी लोग भी गाय खाते हैं।’
धर्म के साथ खेलने वालों को नहीं बख्शने के लिए आगाह करते हुए ममता ने कहा कि आजकल तो यह हो गया है कि यदि कोई दुर्घटना भी हो जाए तो लोग पूछते हैं कि चालक और मृतक का क्या धर्म था।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में सरकार एक विधेयक लाएगी जिसमें किसी भी दंगे के दोषियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे पीड़ितों को मुआवजा दें।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम इसे पिछले पांच वर्ष के पूर्व प्रभाव से लाएंगे।’ उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां ऐसी हैं जिनका मकसद लोगों को बांटना और हिंसा भड़काना है। उन्होंने कहा कि राजनीति लड़ाई विचाराधारा पर आधारित होती है, न कि धर्म या लोगों के आधार पर।