गौमांस होने का आरोप लगाकर मुस्लिम महिलाओं की पिटाई करने वालो पर भी होगी कार्यवाही

नई दिल्ली । मध्यप्रदेश के मन्दसौर में गौमांस होने का आरोप लगाकर मुस्लिम महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट करने वालो पर भी कार्यवाही होगी । इस मामले में राज्यसभा में भारी हंगामा होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ मारपीट करने वालो पर भी कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं ।

सिंह ने कहा कि कल दो महिलाओं के पास से बरामद मीट को पशु चिकित्सक के पास जांच के लिए भेजा गया था । जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि मीट गाय का नही बल्कि भैंस का था । उन्होंने कहा कि किसी को अपने हाथ में कानून लेने की इजाजत नही है । दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

वहीँ राज्य सभा में इस मामले को विपक्ष ने एकजुट होकर उठाया । बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि बीजेपी एक तरफ नारा लगाती है कि ‘महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में’ वहीँ दूसरी तरफ महिलाओं पर गौमांस की तस्करी के आरोप लगाकर उन्हें पीटा जा रहा है ।

वहीँ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर मुसलमानो और दलितों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है इसे अब और बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

विपक्ष के आरोपो का जबाव देते हुए संसदीय कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकबी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं ।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital