गोरखपुर में 5 दिन में 60 बच्चों की मौत: योगी सरकार पर भड़की जनता
लखनऊ। गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 5 दिनों में कम से कम 60 बच्चों की मौत से झल्लाई जनता ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पीटीआई—भाषा को बताया कि बच्चों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इस बात का पता लगाने के लिए जांच समिति का गठन करेगी कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई है। अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे जवाबदेह बनाया जाएगा।
सात अगस्त से अब तक हुई मौतों का ब्यौरा देते हुए सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में 60 बच्चों की विभिन्न रोगों से मृत्यु हुई है । सिंह ने भी कहा कि आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं हुई हैं।
वहीँ बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों की मौतों के लिए इंफेक्शन और ऑक्सीजन की सप्लाई में दिक्कत को जिम्मेदार ठहराया गया है, लेकिन अस्पताल और जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण मानने से इनकार किया है।
स्थानीय लोग बच्चो की हुई मौतों के लिए प्रदेश की योगी सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। अपने बच्चो की मौत से झल्लाए परिजनों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे इन मौतों के लिए योगी सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में दिमागी बुखार की वजह से कई बच्चे अस्पताल में भर्ती थे। गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाके दिमागी बुखार से प्रभावित हैं।
#Gorakhpur: Families of children at BRD Medical College allege discrepancy in treatment, say they’re buying food & medicine from outside pic.twitter.com/KUYf8coOe5
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2017