गोरखपुर में मदरसे के लाउडस्पीकर को लेकर दो समुदाय में झड़प, सांप्रदायिक तनाव

gorakhpur

गोरखपुर । गोरखपुर में मंगलवार की दोपहर को दो समुदायों के बीच झड़प होने की वजह से भारी पुलिस की तैनाती करनी पड़ी है। दोनों समुदायों के बीच यह झगड़ा एक मदरसे में लाउडस्पीकर लगने के बाद शुरू हुआ था। यह लाउडस्पीकर गोरखपुर के तिवारीपुर इलाके लगाया गया था।

स्पीकर लगने से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के संगठन ‘हिंदू युवा वाहिनी के लोग गुस्सा हो गए थे। इसके बाद ‘हिंदू युवा वाहिनी’ के राज्य अध्यक्ष सुनील सिंह थाने गए और लाउडस्पीकर हटवाने के लिए कहने लगे। फिर पुलिस ने दूसरे पक्ष को थाने लाकर मामला सुलझाने की कोशिश की।

जिस वक्त सब लोग थाने में थे तभी वहां बाहर कुछ लोग आए और उन्होंने थाने पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू किया। इस पथराव में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इसके बाद इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पथराव करने वाले लोगों की जल्द से जल्द पहचान करके उनपर केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदू वाहिनी सेना के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि इससे पहले 2004 में भी मदरसे में लाउड स्पीकर लगाया गया था। उस वक्त भी हिंदुओं के विरोध करने पर उसे उतार लिया गया। सुनील का आरोप है कि मदरसे को मस्जिद में बदलने के लिए ऐसा किया जा रहा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital