गोरखपुर काण्ड : योगी आदित्यनाथ और दो मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोरखपुर काण्ड : योगी आदित्यनाथ और दो मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। गोरखपुर के एमआररडी अस्पताल में हुई बच्चो की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दो मंत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

गोरखपुर हादसे में अपनी बेटी खो चुके एक व्यक्ति राजभर ने सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज के मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के खिलाफ एआईआर दर्ज कराई है। यह शिकायत गुल्हरिया पुलिस स्टेशन गोरखपुर में दर्ज की गई है।

अपनी शिकायत में राजभर ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ऑक्सीजन की कमी की वजह से बीआरडी अस्पताल में मर गई। इसके लिए उन्होंने योगी आदित्यनाथ और दो मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया है और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

अपनी आपबीती राजभर और उनकी पत्नी सुनीता ने मीडिया के साथ साझा की है, उन्होंने बताया कि उस रात उनके साथ क्या हुआ। उन्होंने बताया कि उस रात अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गया था, जिसके बाद एक के बाद एक बच्चों ने दम तोड़ना शुरू कर दिया। गुल्हरिया पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और उन्होंने मामले को दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital