गोरखपुर उपचुनाव: डा सुरहिता करीम होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार

गोरखपुर उपचुनाव: डा सुरहिता करीम होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे दो लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव में कांग्रेस ने गोरखपुर लोकसभा सीट पर डा सुरहिता करीम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीँ फूलपुर से पार्टी ने मनीष मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया है।

डा सुरहिता जानी मानीं स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे वर्ष 2012 में गोरखपुर के मेयर पद का चुनाव भी लड़ चुकी हैं और दूसरे स्थान पर रही थीं।

गोरखपुर के प्रसिद्द डॉक्टर डाक्टर विजाहत करीम की पत्नी ने 1976 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढाई की है। विजाहत मुसलमान हैं और सुरहिता बंगाली हिंदू हैं। दोनों ने प्रेम विवाह किया है। डा सुरहिता की पहचान एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के तौर की भी जाती है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया था। गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए अभी कांग्रेस के अलावा किसी अन्य पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। उपचुनाव के लिए 11 मार्च को मतदान होना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital