गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा पर लोकसभा में हंगामा, 6 कांग्रेस सांसद सस्पेंड

गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा पर लोकसभा में हंगामा, 6 कांग्रेस सांसद सस्पेंड

नई दिल्ली। लोकसभा में आज प्रश्न काल के दौरान गोरक्षा के नाम पर लोगों के पीट-पीटकर मारे जाने के मामले में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ सदन में नारेबाजी की।

हंगामा एक घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहा। विरोध कर रहे कुछ सांसदों ने स्पीकर सुमित्रा महाजन पर कागज भी फेंके और नारे लगाए। गौ हत्या के मुद्दे पर चर्चा के दौरान हंगामा करने पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 6 सांसदों को 5 दिन के सस्पेंड कर दिया है।

जिन सदस्यों को सस्पेंड किया गया है, उनमें जी. गोगोई, अधिरंजन चौधरी, के सुरेश रंजीत रंजन, सुष्मीता देव और एमके राघवन शामिल हैं। कांग्रेस सांसदों ने शून्य काल के दौरान कागज के टुकड़े फेंके और सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न की। लोकसभाध्यक्ष ने सस्पेंड करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही को 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर से सवाल पूछते कहा कि क्यों भीड़ द्वारा बढ रहे हमले और गाय अतिसतर्कता पर उनके स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया।

उन्होंने जोर देते हुए कि जब देश में दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर इस तरह के हमले बढ़ जाएं तो यह समाज में हाशिए पर पड़े वर्गों की रक्षा के लिए सरकार की ओर से विफलता का स्पष्ट मामला था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital