गोधरा कांड का मुख्‍य आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार

Godhra-train

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने वर्ष 2002 में घटित साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड के 14 वर्षों बाद इसके प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम फारुक भाणा है, जो इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी हैै।

इससे पहले मामले के अन्‍य आरोपी फारूक मोहम्मद धांतिया, कादिर अब्दुल गनी और सुलेमान मोहन पहले ही गुजरात एटीएस की गिरफ्त में हैं।

फारुक को पंचमहल जिले के कलोल टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एटीएस तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।धातिया को भी गुजरात पुलिस ने पंचमहल से ही पिछले वर्ष गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर एस-6 आग लगने से 58 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात में दंगे फैल गए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital