गैस सब्सिडी खत्म करने के फैसले पर राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने जताया विरोध

नई दिल्ली। रसोई गैस सब्सिडी को धीमे धीमे खत्म करने के सरकार के फैसले का विपक्ष ने कड़ा विरोध किया है। इस मुद्दे पर राज्य सभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष की मांग है कि सरकार अपना फैसला वापस ले।
बता दें कि सरकार ने हर महीने प्रति सिलेंडर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम चार रुपये बढाने के निर्देश दिए हैं, ताकि अगले साल मार्च के महीने तक सब्सिडी खत्म हो जाए। सरकार ने हर महीने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में 4 रुपये की बढ़त करने के लिए कहा है।
सरकार ने ये आदेश 30 मई 2017 को ही पास कर दिया था। इसमें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को एक जून 2017 से हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपये बढ़ाने को कहा है। ये आदेश मार्च 2018 तक या सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी खत्म होने तक जारी रहेगी। केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने की लंबे समय से तैयारी कर रही थी।
देश में हर परिवार को सालाना सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिल सकते हैं, इसके बाद अगर सिलेंडर लेना हो तो वो बाजार भाव पर लेना होगा। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 477.46 रुपये है और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 564 रुपये है। यानी अगले महीने से इसमें हर महीने 4 रुपये का इजाफा होगा।