गैंगरेप के बाद फांसी पर लटकाना चाहते थे बजरंग दल के लोग, अल्पसंख्यक आयोग ने तलब की रिपोर्ट

बुलंदशहर । बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके में एक मुस्लिम युवक और युवती के साथ बजरंग दल के लोगों द्वारा की गयी दरिंदगी और मारपीट की घटना के बाद इलाके में तनाव है । पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक सहित चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है वहीँ इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

पीड़ित युवती ने कोर्ट में दिए अपने बयान में बजरंग दल के गुंडों की दरिंदगी और अमानवीय व्यवहार का उल्लेख करते हुए कहा कि पीड़िता ने अदालत में कहा कि वह मुस्लिम है, इसलिए बजरंग दल के लोगों ने उसके साथ बर्बरता की हदें पार कर दी।

पीड़ित युवती ने कहा कि अचानक उन पर 15-20 लोगों ने हमला कर दिया और उसके साथी अख्तर की पिटाई शुरू कर दी। उनलोगों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और कमरे में पहले घुसे दो हमलावरों ने कमरा बंद करके उसके साथ रेप किया। आरोप है कि वे सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता थे और उनका नेतृत्व बजरंग दल का प्रभारी प्रवीण प्रताप भाटी कर रहा था।

वहीँ एक टीवी चैनल से बात करते हुए युवती ने कहा कि बजरंग दल के लोगों ने न केवल उसका गैंगरेप किया बल्कि उसे मारने की भी कोशिश की। युवती ने बताया, “मैं अपने दोस्त के साथ एक कमरे में बैठी थी तभी कुछ लोग आए और हमसे पूछा कि यहां क्यों बैठे हो? इसके बाद वे लोग हमें पीटने लगे और गैंगरेप करने से पहले घसीटकर एक कमरे में ले गए। तभी उनमें से किसी एक ने कहा, इसे फंदे पर लटका देते हैं।” इस बीच इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने जिलाधिकारी से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital