गृहमंत्री राजनाथ और पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे पीएम के हमशक्ल अभिनंदन पाठक

गृहमंत्री राजनाथ और पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे पीएम के हमशक्ल अभिनंदन पाठक

नई दिल्ली। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने लखनऊ संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अभिनंदन पाठक को किसी पार्टी ने टिकिट नहीं दिया इसलिए उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है।

अभिनदंन पाठक ने कहा कि वह किसी के खिलाफ नहीं है, वह जुमलेबाज़ी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से मिलती जुलती शक्ल के कारण चर्चा में आये थे। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ताबड़तोड़ प्रचार किया।

अभिनंदन पाठक का अब पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से मोहनभंग हो चूका है। वे कहते हैं कि पीएम मोदी ने जो वादे किये थे वे वादे पांच साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने काम नहीं बल्कि सिर्फ जमलेबाज़ी की है।

अभिनंदन पाठक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिल चुके हैं और अब वे चाहते हैं कि देश की बागडोर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपी जाए। उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन करने का एलान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital