गुस्से से लाल हुए भाजपा सांसद जोशी ने फेंका माइक
कानपुर । इसे राजनैतिक बौखलाहट कहें या मीडिया का सामना करने से पैदा हुआ भय ? लेकिन कानपुर से भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी शुक्रवार ने जो किया वह कुछ ऐसा ही था जब उन्होंने गुस्से से आगबबूला होकर एक चैनल का गन माइक उठाकर फेंक दिया ।
असल में, वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी शुक्रवार को कानपुर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां बिजली चली गई. इस बात से वे काफी नाराज हो गए । उन्होंने वहां रखी मीडिया की गन माइक भी उठाकर फेंक दिया ।
उनके इस गुस्से को देख कर वहा मौजूद कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी भी सकते में आ गए । मंच से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे जोशी जैसे ही कुछ बोलते कि बिजली चली गई । हालांकि थोड़ी देर बाद ही बिजली आ गई, लेकिन वरिष्ठ भाजपा नेता जैसे ही दोबारा बोलना शुरू किया बिजली फिर से चली गई । इसके बाद उनके माइक से आवाज चली गई, इस बात पर जोशी को गुस्सा आ गया और उन्होंने मीडिया कर्मियों का माइक उठाकर फेंक दिया ।
दरअसल, केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी बीजेपी विधायक सलिल विश्नोई के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे । तभी अचनाक बिजली गुल हो गई । इस पर उन्होंने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा ।