गुलाम नबी आज़ाद होंगे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी
नई दिल्ली । कांग्रेस के एक बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद व कमलनाथ को पार्टी महासचिव न्यूक्त किया है । गुलाम नबी आज़ाद को उत्तर प्रदेश का प्रभारी न्युक्त किया है वहीँ कांग्रेस नेता कमलनाथ को पंजाब और हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है ।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन प्रदेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उनके व्यव्हार को लेकर खासी नाराज़गी थी वहीँ उन्हें उत्तर प्रदेश के भौगोलिक और राजनीतिक मामले की जानकारी नहीं होने के कारण वे प्रदेश में संगठन को कुछ योगदान नहीं दे पाये ।
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा में राज्य सभा चुनावों में सुभाष चंद्रा की जीत के बाद साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने दोबारा चुनाव की मांग की है। हरियाणा में शनिवार को हुए राज्य सभा चुनावों में कांग्रेस के 14 वोट रिजेक्ट हो गए थे। इसके चलते आनंद को हार का सामना करना पड़ा था।