गुलामनबी आज़ाद बोले : बीजेपी ने तीन तलाक को राजनैतिक मुद्दा बना दिया है

नई दिल्ली। बीजेपी नेताओं द्वारा तीन तलाक पर लगातार दिए जा रहे बयानों पर आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। आज़ाद ने कहा कि बीजेपी की कोशिश मुसलमानो को बांटने की है। आज़ाद ने कहा कि बीजेपी ने तीन तलाक को एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया है।

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलामनबी आज़ाद ने कहा कि बीजेपी की कोशिश तीन तलाक के आधार पर मुस्लिमों को बांटने की है।उन्होंने कहा कि बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं से कोई हमदर्दी नहीं है।

गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक, ‘निकाह हलाला’ और बहुविवाह को चुनौती देने वाली याचिका पर संविधान पीठ 11 मई से सुनवाई करेगी। यह पहली बार होगा जब गर्मी की छुट्टियों में सुप्रीम कोर्ट के कम से कम 15 जज महत्वपूर्ण संवैधानिक महत्व के तीन मामलों की सुनवाई करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर अभिवेदन में सरकार ने अपने पिछले रुख को दोहराया है और कहा है कि ये प्रथाएं मुस्लिम महिलाओं को उनके समुदाय के पुरुषों की तुलना में और अन्य समुदायों की महिलाओं की तुलना में असमान एवं कमजोर बना देती हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital