गुलामनबी आज़ाद ने स्वीकारा, जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए चल रही बातचीत
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस द्वारा मिलकर सरकार बनाने की अटकलों पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने स्वीकारोक्ति दी है।
आज़ाद ने कहा कि “हम तीनो पार्टी का ये कहना था कि क्यों न हम इकट्ठे हो जाएँ और सरकार बनायें।” उन्होंने कहा कि अभी सरकार बनाने वाली वो स्टेज नहीं है।
गुलामनबी आज़ाद सरकार बनाने को लेकर चल रही बातचीत की खबरों को सही बताते हुए कहा कि “सुझाव के तौर पर बातचीत अभी चल रही है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनाने के लिए कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस एकजुट होने की तैयारी कर रहे हैं।
2019 के लोकसभा चुनावो को ध्यान में रखकर तीनो दलों के बीच शुरू हुई बातचीत अब उस मुकाम पर पहुँच चुकी है जहाँ से राज्य में फिर से सरकार बनने की पहल हो सकती है।
जम्मू कश्मीर में लोकसभा की 6 सीटें हैं। वहीँ राज्य विधानसभा में 87 सीटें हैं, इनमे जम्मू क्षेत्र में 37, कश्मीर में 46 और लद्दाख क्षेत्र की 4 विधानसभा सीटें शामिल हैं।
राज्य में विधानसभा का अंकगणित देखा जाए तो पीडीपी के पास 28 विधायक हैं जबकि नेशनल कांफ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के 12 विधायक हैं। तीनों पार्टियों के पास कुल मिलाकर 55 विधायक हैं जब कि बहुमत के 44 विधायकों की आवश्यकता है।