गुरुदासपुर में करारी हार की तरफ बीजेपी, आप उम्मीदवार की ज़मानत जब्त होने के आसार

नई दिल्ली। पंजाब के गुरुदासपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में वोटो की गिनती का काम अभी जारी है। ताजा रुझानों के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सवर्ण सलारिया से 1,08,230 मत से आगे चल रहे हैं। यहाँ बीजेपी की करारी हार तय हो चुकी है।
वहीँ वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजूरिया की जमानत जब्त होने के आसार है। गुरुदासपुर लोकसभा सीट पर यहाँ से सांसद फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था।
इस बीच संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘‘हम लोगों ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लाल रिबन में पैक करके दिवाली का उपहार भेंट किया है क्योंकि यह आगे की राह तय करेगा…।’
गुरुदासपुर उपचुनाव में पराजय की तरफ बढ़ रही बीजेपी के लिए यह एक बड़ा झटका है। हालाँकि चुनावी नतीजे को लेकर अभी तक बीजेपी के किसी बड़े नेता ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन राज्य की आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया ने कांग्रेस पर उपचुनाव के लिए ‘अलोकतांत्रिक तरीके’ अख्तियार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ दल ने इन चुनावों में अलोकतांत्रिक तरीकों का सहारा लिया।