गुजरात : ज़हरीला चारा खाने से 65 गायो की मौत

गुजरात : ज़हरीला चारा खाने से 65 गायो की मौत

कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में ज़हरीला चारा खाने से 65 गाय और बछड़ो की मौत हो गयी है। इस मामले में जांच के दौरान सामने आया है कि गायो की मौत सायनाइड के जहर की वजह से हुई है।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गायो की मौत तेज बारिश के चलते हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इतनी बड़ी तादाद में गायो की मौत की वजह ज़हरीला चारा है। पिछले एक साल में इतनी बड़ी संख्‍या में गायों की मौत की यह दूसरी घटना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना कच्छ जिले के रातर कस्‍बे से करीब 7 किलोमीटर दूर श्री जिवदया मंडल (एसजेएम) के मवेशी-खाने में हुई। एसएजेएम ट्रस्ट के मैनेजर राजेन्‍द्र कोठारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”जैसे ही हमारे लोगों ने बताया कि मवेशी बेहोश हो रहे हैं, हमनें पशु-चिकित्‍सकों को मौके पर भेजा और करीब 80 गायों व बछड़ों का इलाज शुरू कर दिया। दुर्भाग्‍य से हम सिर्फ 30 को बचा पाए जबकि 65 की मौत हो गई।”

रापर के सरकारी वेटरिनरी ऑफ‍िसर शैलेष चौधरी ने कहा, ”गायों के पोस्‍टमॉर्टम से स्‍पष्‍ट हो गया कि उनकी मौत सायनाइड के जहर की वजह से हुई थी जो कि हरे बाजरे में पाया गया, यह उन्‍हें शनिवार की दोपहर को खिलाया गया था। चारे में सायनाइड की मात्रा अधिक थी और उसके बाद मवेशियों का पानी पीना जानलेवा साबित हुआ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital