गुजरात: सोमनाथ में दर्शन के बाद राहुल ने शुरू किया अपना दौरा, पीएम मोदी ने किया सवाल

गुजरात: सोमनाथ में दर्शन के बाद राहुल ने शुरू किया अपना दौरा, पीएम मोदी ने किया सवाल

अहमदाबाद। गुजरात में आज पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनो ही चुनावी दौरे पर हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपने दौरे की शुरुआत की है।

राहुल गांधी सोमनाथ से जूनागढ़ होते हुए अमरेली पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि सोमनाथ में ज्योतिर्लिंग है और हिंदू धर्म में इस मंदिर की बड़ी मान्यता है,

वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत मोरबी में जनसभा को सम्बोधित करके की। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनके सोमनाथ मंदिर जाने पर निशाना साधा।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार के लोग मंदिर के बनने से खुश नहीं थे। पीएम ने कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो सोमनाथ मंदिर कभी नहीं बन पाता। आज कुछ लोग सोमनाथ मंदिर को याद कर रहे हैं, आप इतिहास भूल गए हैं क्या? आपके परिवार के लोग, हमारे पहले प्रधानमंत्री मंदिर बनने के प्लान से खुश नहीं थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन करने आए थे, लेकिन नेहरू खुश नहीं थे। सरदार पटेल ने नर्मदा के लिए सपने देखे थे, लेकिन आपके परिवार के लोगों ने उनको पूरा नहीं होने दिया।

इससे पहले पीएम मोदी ने एक सभा में कहा कि ”जनता की तिजोरी पर डाका डालने वाले आज अर्थशास्त्री बन गए हैं. देश में 70 साल देश पर एक ही परिवार ने राज किया, इसका हिसाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने नोट बंदी को सफल बताते हुए कहा कि हम जनता को लूटने वालों से हिसाब ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी का विरोध वही लोग कर रहे हैं जिनका लुट गया है।”

वहीँ इससे पहले राहुल गांधी ने आज सुबह ही एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री से उनके वादों को लेकर हिसाब मांगा था। उन्होंने ने सवाल किया कि ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब. गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे, 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital