गुजरात से पहले होंगे हिमाचल में चुनाव, 9 नवंबर को होगा मतदान

गुजरात से पहले होंगे हिमाचल में चुनाव, 9 नवंबर को होगा मतदान

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया है. गुजरात और हिमाचल में एक साथ चुनाव कराये जाने के कयासों को ख़ारिज करते हुए चुनाव आयोग ने सिर्फ हिमाचल प्रदेश के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की.

हालांकि, गुजरात के बारे में चुनाव चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात विधानसभा के चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे.

हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव होंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार-संहिता लागू हो गई है. 16 से 23 अक्टूबर तक नामांकन भरने की तारीख है। 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में चुनाव होंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.

हिमाचल प्रदेश में सभी पोलिंग स्टेशनो पर वीवीपीएटी का इस्तेमाल होगा। ऐसा देश में पहली बार किसी चुनाव में हो रहा है.

चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 16 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 23 अक्तूबर होगी. विधानसभा चुनाव के लिए 16 से 23 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं.

वहीँ राज्य में 9 नवंबर को वोट डाले जायेंगे तथा 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार पहली बार हिमाचल प्रदेश में 136 पोलिंग बूथ पर सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital