गुजरात: सीएम विजय रुपाणी को उन्ही की विधानसभा में घेरेंगे हार्दिक

गुजरात: सीएम विजय रुपाणी को उन्ही की विधानसभा में घेरेंगे हार्दिक

अहमदाबाद। गुजरात में बीजेपी का विरोध कर रही पाटीदार अनामत समिति के नेता हार्दिक पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपानी के प्रभाव वाले इलाको में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे।

गुजरात विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र अगले दस दिनों में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सौराष्ट्र के 5 जिलों में कम से कम दस जनसभाओं को सम्बोधित करने वाले हैं। इनमे राजकोट, मोरबी, सोमनाथ, जूनागढ़ और हिम्मतनगर शामिल हैं।

हार्दिक पटेल द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के समर्थन के एलान के ठीक एक दिन बाद बीजेपी ने विजय रुपाणी के कार्यक्रम का एलान किया था। समझा जाता है कि बीजेपी विजय रूपाणी को हार्दिक पटेल के प्रभाव के काट के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है।

सूत्रों के अनुसार जिन क्षेत्रो में सीएम विजय रूपाणी सभा करेंगे उन्ही क्षेत्रो में हार्दिक पटेल भी पाटीदार अनामत समिति के बैनर तले सभाएं करके बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे।

गौरतलब है कि राजकोट और आसपास के जनपदी में पाटीदारो का ख़ासा दबदबा है। पाटीदार आंदोलन में राजकोट की बड़ी भूमिका रही थी। विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से ही उम्मीदवार हैं।

हार्दिक पटेल बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार की शुरुआत भी राजकोट में महाक्रांति रैली करके करेंगे। पास सूत्रों के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनावो के एलान के बाद पाटीदार अनामत समिति की यह पहली बड़ी रैली होगी। इस रैली में एक लाख से अधिक लोग भाग लेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital