गुजरात में 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा, राहुल कहेंगे तो प्रचार करने को तैयार हैं अखिलेश

गुजरात में 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा, राहुल कहेंगे तो प्रचार करने को तैयार हैं अखिलेश

नई दिल्ली। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावो में समाजवादी पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत वह 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। वहीँ बाकी सीटों पर वह कांग्रेस को समर्थन देगी।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये एलान किया। सिवाल खास के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद की बेटी को आशीर्वाद देने यहां आए अखिलेश यादव ने कहा कि यदि राहुल चाहेंगे तो वे गुजरात में कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे तो बीजेपी के खिलाफ गुजरात चुनाव में भी दोस्ताना हो सकता है। गुजरात में प्रदेश अध्यक्ष को ही चुनाव से संबंधित फैसले लेने की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था। इसके बाद जदयू नेता शरद यादव, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम शुरू की थी। गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनो ही कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश के चुनावो के बाद भी गठबंधन जारी रहेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital