गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी आप, जारी किये 11 उम्मीदवारों के नाम
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावो के लिए जारी अपनी पहली लिस्ट में ग्यारह उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की है। आप नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी गुजरात में सिर्फ वहां से लड़ेगी जहां बीजेपी कमजोर है।
गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से गुजरात की 150 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया था। गुजरात में सभी सीटों पर उम्मीदवार न उतारने के आप के फैसले के पीछे सेकुलर मतो का विभाजन रोकना बताया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने जिन ग्यारह विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है इनमे 9 जगह बीजेपी के और 2 जगह कांग्रेस के सिटिंग एमएलए हैं।
यहाँ देखें पूरी लिस्ट :
वहीँ चुनावी जानकारो का कहना है कि आम आदमी पार्टी इस वर्ष गुजरात में होने जा रहे चुनावो से अपने संगठन की मजबूती का पता कर सकेगी। उसकी कोशिश होगी कि कुछ सीटें जीत कर पहले गुजरात में खाता खोल लिया जाए। जैसा कि उसने पंजाब में किया है।