गुजरात में राहुल की कार पर हमला, एसपीजी कमांडो घायल

गुजरात में राहुल की कार पर हमला, एसपीजी कमांडो घायल

बनासकांठा। शुक्रवार को गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले की यात्रा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हमला किया गया। इस हमले में राहुल गाँधी की सुरक्षा में तैनात कुछ एसपीजी कमांडो के घायल होने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के काफिल पर यह हमला आज उस समय हुआ जब उनका काफिला गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के दौरे पर था। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए हैं। सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस हमले के लिए सीधे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, “नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।”

वहीं सुरजेवाला ने और भी कई ट्वीट्स किए उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “बीजेपी के गुंडो ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर, लाल चौक इलाके में हमला किया। यह बहुत घिनौना और शर्मनाक है।” सुरजेवाला ने आगे लिखा, “पीएम सिर्फ हवाई दौरा करते हैं, सीएम को पहुंचने में 5 दिन लग जाते हैं और बीजेपी विपक्ष पर सिर्फ हमले करती है।”

कार के टूटे हुए शीशों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए सुरजेवाला आगे लिखते हैं, “गुंडों के संगठित हमले में सिक्योरिटी स्टाफ घायल हो गया है और कार के शीशे टूट गए हैं। बीजेपी को समझना चाहिए की सच को दबाया नहीं जा सकता।”

सुरजेवाला ने आगे आरोप लगाते हुए लिखा, “हिंसा बीजेपी की संस्कृति बन चुकी है। कांग्रेस और राहुल जी हर हमले के बाद मजबूत होकर उभरेंगे और जनता की आवाज को दृढ़ता से उठाएंगे। बीजेपी के अंदर “गोडसे” की संस्कृति पनपती है।”

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital