गुजरात में बोले राहुल “गरीबों से बिजली पानी लेकर उद्योगपतियों को दे दिया जाता है”
भरुच। तीन दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भरुच जंबुसर में आयोजित रैली में गुजरात और केंद्र की बीजेपी सरकार पर कड़े प्रहार किये। राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानो की दुर्दशा के लिए मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया।
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में किसान दबा हुआ है। किसानो की ज़मीन ले ली जाती है और उधोगपतियों को दे दी जाती है। उन्होंने कहा कि भरूच में गरीबों से बिजली पानी लेकर उद्योगपतियों को दे दिया जाता है।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33 हजार करोड़ रुपए का लोन दिया। तकरीबन मुफ्त में। कम से कम दरोंं पर। लेकिन वह कार आज कहीं नहीं दिखती है। उनकी सरकार गरीबों से बिजली-पानी लेकर उद्योगपतियों को दे देती है। बाद में उनसे कुछ नहीं मिलता है।
पीएम मोदी के गुजरात मॉडल को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में 90 फीसद कॉलेज उद्योगपतियों के पास हैं। गरीब लोग वहां की महंगी फीस का खर्च नहीं उठा सकते हैं। यह है नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई चीन से है। जो बनता है, बिकता है। उसके पीछे मेड इन गुजरात या मेड इन इंडिया नहीं है, बल्कि मेड इन चाइना दिखेगा। जब सेल्फी लेते हैं। कैमरे का बटन दबाते हैं, तो चीन के एक युवा को रोजगार मिलता है। हिंदुस्तान या गुजरात के युवा को नहीं।
उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि चीन में रोज 50 हजार लोगों को रोजगार मिलता है। जबकि भारत में एक दिन में नरेंद्र मोदी की सरकार 450 लोगों को ही रोजगार दे पाती है।
राहुल गांधी ने भरूच के किसानो की पानी की समस्या का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि यहाँ के किसान पानी की कमी के चलते मुश्किलें झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ की सरकार गरीबों से बिजली-पानी भी लेकर उद्योगपतियों को दे देती है।