गुजरात में बीजेपी के खिलाफ हवा, नतीजों से चौंक जाएगी बीजेपी: राहुल

गुजरात में बीजेपी के खिलाफ हवा, नतीजों से चौंक जाएगी बीजेपी: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात की जनता में इस बार बीजेपी को लेकर काफी गुस्सा है. बीजेपी को गुजरात में जो विजन देना था वह नहीं दे पाई। इस बार राज्य में बीजेपी के खिलाफ हवा है और नतीजों से बीजेपी चौंक जाएगी।

एबीपी न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव एकतरफा चुनाव है। इस बार चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और बीजेपी नतीजों से चौंक जाएगी।

उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों की राय बदल गयी है। वहां की जनता की भावनाओ में परिवर्तन आया है। अगर देश में कांग्रेस मुक्त देश की हवा चल रही होती तो मोदी जी अपनी रैलियों में आधा वक्त कांग्रेस को नहीं देते। 1992 वाली बात अब नहीं है। कांग्रेस इस बार गुजरात का चुनाव जीतने वाली है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में किसी को पीएम मोदी के खिलाफ बोलने की अनुमति नहीं है भले ही पीएम मेरे बारे में कुछ भी कहें। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करना किसी को शोभा नहीं देता।

गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए कल मतदान होना है। इससे पहले राहुल गांधी का गुजरात से दिल्ली वापस आने पर आलिशान तरीके से स्वागत हुआ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital