गुजरात में बीजेपी की घेराबंदी: अल्पेश ठाकुर होंगे कांग्रेस में शामिल
नई दिल्ली। गुजरात चुनावो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की घेराबंदी शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुजरात के ठाकुर समुदाय के युवा नेता अल्पेश ठाकुर जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे। अल्पेश ठाकुर के कांग्रेस में आने से गुजरात में बीजेपी के परम्परागत कहे जाने वाले ठाकुर समुदाय के मतदाताओं में सेंध लगने की संभावनाएं बढ़ गयी है।
अल्पेश ठाकुर ने मीडिया को बताया कि 23 अक्टूबर को अहमदाबाद में एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में वे कांग्रेस में शामिल होंगे। अल्पेश ठाकुर ने शनिवार को गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद ये घोषणा की।
वहीँ गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल और ऊना काण्ड में दलितों की लड़ाई लड़ने वाले जिग्नेश मेवानी को भी कांग्रेस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। भरत सिंह सोलंकी ने शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और राज्य से जदयू के एकमात्र विधायक छोटू भाई वसावा को साथ लाने के लिए चुनावपूर्व गठबंधन का संकेत दिया है ।
सोलंकी ने कहा, ‘‘जिस कारण के लिए हार्दिक पटेल लड़ रहे हैं हम उसका सम्मान और अनुमोदन करते हैं । मैं हार्दिक से चुनावों के दौरान कांग्रेस का समर्थन करने की अपील करता हूं। अगर वह भविष्य में चुनाव लड़ना चाहें तो हम उन्हें टिकट देने के लिए भी तैयार हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह हमने जिग्नेश मेवानी को भी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के लिए आमंत्रित किया है । मैंने छोटू वसावा को भी कांग्रेस का समर्थन करने के लिए आमंत्रित किया है जिन्होंने राज्य सभा चुनावों में हमारी मदद की थी । ’’
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य कांग्रेस प्रमुख भरत सिंह सोलंकी ने भरोसा जताया कि इन नेताओं के ‘‘समर्थन और आशीर्वाद’’ से पार्टी कुल 182 सीटों में 125 से ज्यादा सीटें आसानी से जीत जाएगी ।