गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, शनिवार को होगा मतदान

गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, शनिवार को होगा मतदान

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनावो के पहले चरण के मतदान के लिये आज प्रचार का अंतिम दिन था। पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रो में शनिवार को मतदान होगा।

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जा रहे हैं। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। गुजरात विधानसभा चुनावो में पहली बार वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बीबी स्वैन ने कहा कि शनिवार को राज्य के कुल 4.35 करोड़ मतदाताओं में से 2.12 करोड़ लोग मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

चुनाव आयोग पहले घोषणा कर चुका है कि गोवा के बाद गुजरात दूसरा राज्य होगा जहां सभी 50,128 मतदान बूथों पर ईवीएम के साथ वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा।

शनिवार को होने वाले चुनाव में खड़े प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ( राजकोट, पश्चिम) ), कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल (मांडवी) और परेश धनानी (अमरेली) शामिल हैं।

गुजरात में इस बार कांटे की टक्कर बताई जाती है। चुनाव में राज्य की दो मुख्य पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के अलावा बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और जनविकल्प पार्टी भी मैदान में हैं। वहीँ कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टियों के लिए भी कुछ सीटें छोड़ी हैं। इनमे समाजवादी पार्टी और ट्राइबल पार्टी शामिल है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital