गुजरात में नागपुर से 50 जादूगर बुला रही बीजेपी, पढ़िए क्यों
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी जादूगरों का सहारा लेगी। ये जादूगर नागपुर से बुलाये जा रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 50 जादूगर बीजेपी की थीम के हिसाब से जादू दिखाएंगे।
सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर इस बार कांग्रेस ने अच्छी पकड़ बना ली है। युवाओं में सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज की काट करने के लिए बीजेपी जादूगरों का इस्तेमाल करेगी। ये जादूगर जगह जगह जादू दिखाएंगे वहीँ सभाओं में पहले से मंच पर मौजूद रहेंगे और सभा शुरू होने से पहले अपना जादू दिखाकर जनता को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी नागपुर से जिन 50 जादूगरों को बुला रही है वे अपने हाथ पर फूल, पत्ती, पेड़ उगाने की कला में माहिर हैं। ये जादूगर जनता के बीच अपने हाथ पर कमल खिलाकर दिखाएंगे। इतना ही नहीं ये जादूगर पीएम मोदी की तस्वीर भी हाथो पर दिखा सकते हैं।
गौरतलब है कि 2012 के विधानसभा चुनावो के दौरान पीएम मोदी का भाषण 3डी टेक्नोलॉजी के ज़रिये लोगों को दिखाया गया था। लेकिन इस बार बीजेपी जनता को मोहित करने के लिए जादूगरों का सहारा लेगी।