गुजरात में जीएसटी के विरोध पर निकले गब्बर और ठाकुर को पुलिस ने पकड़ा
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावो में कांग्रेस और बीजेपी प्रचार के लिए नए नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इस एक्पेरिमेंट के तहत दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोले फिल्म के गब्बर और ठाकुर की तर्ज पर भेष धारण कर प्रचार करना शुरू किया लेकिन गुजरात पुलिस को यह हजम नहीं हुआ और वह ठाकुर और गब्बर दोनो को पकड़ कर थाने ले आयी।
मामला गुजरात के सूरत का है जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीएसटी के खिलाफ मंगलवार को बड़ी रैली निकाली थी। इस रैली में शोले फिल्म के दो किरदारों गब्बर सिंह और ठाकुर के भेष में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक खुली एक जीप में सवार कर निकाला गया।
इस दौरान मौके पर पहुंची गुजरात पुलिस ने वहां पहुँच कर रैली रोक ली। पुलिस की दलील थी कि इस रैली के आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली गयी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस द्वारा रैली रोके जाने का विरोध करने पर पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस गब्बर सिंह और ठाकुर बने दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी थाने लेकर आ गयी। हालाँकि बाद में पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जीएसटी को बीजेपी का लगाया गया गब्बर सिंह टेक्स बताते रहे हैं।
सूरत में जीएसटी लागू होने के बाद यहाँ के कारोबारियों ने इसका विरोध करते हुए विरोध मार्च का आयोजन भी किया था। सूरत के टेस्क्टाइल कारोबारियों का आरोप है कि जीएसटी लागू होने के बाद उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।