गुजरात चुनाव का एलान न होने पर चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

गुजरात चुनाव का एलान न होने पर चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चुनाव आयोग द्वारा गुजरात का चुनाव कार्यक्रम एलान न करने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर तंज कसा कि “चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान करने के लिए अधिकृत कर दिया है।”

चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि अपनी आखिरी रैली में इसकी घोषणा कर लीजिएगा और हमें भी बता दाजिएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस बात के लिए भी याद किया जाएगा कि उसकी विस्तारित छुट्टियों ने गुजरात सरकार को कई मुफ्त की चीजें देने और लोकलुभावन घोषणाएं करने का वक्त दे दिया है।

चिदंबरम के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी और पी चिदंबरम गुजरात चुनावों को लेकर डरे हुए हैं, इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावो के कार्यक्रम का एलान किया है। विपक्ष का आरोप है कि गुजरात के चुनावो का एलान न करने के लिए मोदी सरकार ने चुनाव आयोग पर दबाव बनाया है।

वहीँ गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने शिक्षकों, नगर निकायों के कर्मियों एवं अन्य के लिए कई सौगात की घोषणा की है। ऐसे में विपक्ष इसे चुनावो से पहले लुभाने की कोशिश बता रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital