गुजरात में कोई बदलाव नहीं, बीजेपी ने रुपाणी और नितिन पटेल पर जताया भरोसा

गुजरात में कोई बदलाव नहीं, बीजेपी ने रुपाणी और नितिन पटेल पर जताया भरोसा

अहमदाबाद। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी किसी नए एक्सपेरिमेंट के मूड में नहीं है इसलिए पार्टी ने एक बार फिर विजय रुपाणी और नितिन पटेल पर भरोसा जताया है।

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रूपाणी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि उनके साथ इस बार गुजरात में उपमुख्यमंत्री की भूमिका में नितिन पटेल होंगे। वहीँ सूत्रों की माने तो गुजरात में विजय रुपाणी को फिर से मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी यह जताना चाहती है कि राज्य में बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है।

सूत्रों ने कहा कि यदि विजय रूपाणी की जगह किसी नए चेहरे को सीएम बनाया जाता तो इस पर सवाल उठना लाजमी था। वहीँ विपक्ष को एक और मुद्दा मिल जाता कि आनंदीबेन पटेल के बाद विजय रूपाणी को भी बीजेपी ने काम करने का पूरा समय नहीं दिया।

सूत्रों ने कहा कि विजय रूपाणी और पीएम नरेंद्र मोदी की अच्छी ट्युननिंग के चलते भी उन्हें फिर से मौका दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि हालाँकि चर्चा में कई अन्य नाम भी थे लेकिन पीएम मोदी के अलावा पार्टी के दो बड़े नेताओं अमित शाह और अरुण जेटली ने विजय रूपाणी के नाम पर मुहर लगा दी।

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधायक दल की बैठक में विजय रूपाणी को विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री और नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बारे में मीडिया को जल्दी की जानकारी दे दी जायेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली के साथ गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू बघाणी भी मौजूद थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital