गुजरात में अंतिम दौर का मतदान आज, चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने बताया अपना आंकलन

गुजरात में अंतिम दौर का मतदान आज, चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने बताया अपना आंकलन

नई दिल्ली। गुजरात में आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले 9 दिसंबर को पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चूका है।

इस बीच स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष और चुनाव विशेषज्ञ रहे योगेंद्र यादव ने गुजरात चुनाव को लेकर अपना व्यक्तिगत आंकलन ट्विटर पर शेयर किया है। ट्विटर पर अपना आंकलन शेयर करते हुए योगेंद्र यादव ने गुजरात चुनाव को लेकर दो सम्भवनाएँ व्यक्त की हैं।

पहली सम्भावना में बीजेपी को 86 और कांग्रेस 92 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है , वहीँ दूसरी परिस्थिति में बीजेपी को 65 और कांग्रेस को 113 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है।

योगेंद्र यादव के लिखा कि ये कोई एग्जिट पोल नहीं है बल्कि व्यक्तिगत रूप से किया गया आंकलन है। योगेंद्र यादव ने पहली स्थति में बीजेपी और कांग्रेस को 43%-43% वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताते हुए बीजेपी को 86 और कांग्रेस 92 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है।

वहीँ दूसरी स्थति में योगेंद्र यादव ने बीजेपी को 41% और कांग्रेस 45% वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताते हुए बीजेपी को 86 और कांग्रेस 92 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है। योगेंद्र यादव ने तीसरी परिस्थति से भी इंकार नहीं किया है। उन्होंने लिखा कि तीसरी परिस्थति से ‘इनकार नहीं किया जा सकता, जिसमे बीजेपी को और बड़ी हार भी मिल सकती है।

योगेंद्र यादव के अनुसार बीजेपी ने साल 2012 में ग्रामीण इलाकों की 98 सीट में से 44, वहीं कांग्रेस ने 49 सीट जीती थीं। अर्ध शहरी इलाकों की 45 सीटों पर बीजेपी को 36 तो कांग्रेस को 8 सीट पर जीत मिली थी। वहीं शहरी इलाकों की 39 सीटों में बीजेपी को 35 और कांग्रेस को सिर्फ 4 सीट पर विजय मिली थी। इसको अगर जोड़ दें तो बीजेपी के हाथ 115 और कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं।

गौरतलब है कि गुजरात में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है। मतदान पूरा होने के बाद ही सही तस्वीर उभर कर सामने आएगी। योगेंद्र यादव एक चुनाव विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाते हैं। गुजरात में कुल 182 विधानसभाओं के लिए चुनाव हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital