गुजरात बोर्ड का कारनामा : ईद के दिन इम्तेहान, विरोध में आये मुस्लिम
प्रतीकात्मक चित्र
अहमदाबाद । गुजरात बोर्ड का नया कारनामा जानकर दंग रह जायेंगे । रमज़ान के आखिर में ईद के संभावित दिनों में परीक्षा की तारीख तय की गई है । 7 जुलाई को गुजरात बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं में तीन और उससे कम विषयों में फेल हुए छात्रों के लिए परीक्षा रखी गई है ।
हालांकि ईद का एलान चाँद दिखने के ऊपर निर्भर है लेकिन यदि 29 रमज़ान हुए तो 6 जुलाई को ईद मनाई जायेगी और यदि 30 रमजान हुए तो 7 जुलाई को ईद मनाई जा सकती है । ऐसे में मुस्लिम छात्रों को दिक्क्तें पैदा हो सकती हैं । गुजरात बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम को देखकर लगता है कि बोर्ड ने परीक्षा तारीखें तय करने से पहले ईद के पर्व की संभावित तारीखों पर गौर नहीं किया ।
इस मामले को लेकर कुछ मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए गुजरात बोर्ड को एक ज्ञापन दिया है जिसमे ईद के पर्व को देखते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव करने की मांग की गई है ।