गुजरात बीजेपी में मामला और गहराया, नितिन पटेल बोले ‘ये सम्म्मान का मामला’

गुजरात बीजेपी में मामला और गहराया, नितिन पटेल बोले ‘ये सम्म्मान का मामला’

अहमदाबाद। गुजरात में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर शुरू हुई रार अब और गहरा गयी है। गृह और शहरी विकास मंत्रालय न मिलने से नाराज़ उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि मैंने फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री बनने से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सत्ता का सवाल नहीं है बल्कि सम्मान का है। नितिन पटेल ने कहा कि उन्होंने अपनी बात से हाईकमान को अवगत करा दिया है।

नितिन पटेल ने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बात हुई है। हार्दिक पटेल द्वारा मुलाकात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे घर पर ही हैं उनसे की भी मिल सकता है। हार्दिक पटेल भी मिलने आएं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

वहीँ सूत्रों की माने तो नितिन पटेल से कुछ अन्य विधायकों ने भी सम्पर्क किया है। इससे पहले आज सुबह पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा था कि वे डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मिलने जाएंगे। हार्दिक ने कहा कि यदि नितिन पटेल दस विधायकों के साथ कांग्रेस में आने को तैयार हों तो वे कांग्रेस से बात करने को तैयार हैं।

हालाँकि नितिन पटेल ने हार्दिक पटेल के बयान को सिरे से ख़ारिज कर दिया। लेकिन सूत्र बताते हैं कि कई अन्य पाटीदार विधायक नितिन पटेल के सम्पर्क में हैं। सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल को लेकर कई अन्य विधायक भी नाराज़ हैं। मंत्री पद की आस लगाए बैठे इन विधायकों ने भी नितिन पटेल से सम्पर्क साधा है।

वहीँ बीजेपी सूत्रों की माने तो नितिन पटेल के मुद्दे पर सोमवार को बीजेपी नेताओं की एक बैठक होने जा रही है। इस बैठक में नितिन पटेल शामिल होंगे या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिले है। वहीँ नितिन पटेल को गुजरात का सीएम बनाये जाने की मांग को लेकर सरदार पटेल ग्रुप के नेता लालजीभाई ने मेहसाणा बंद का आह्वान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital