गुजरात बीजेपी का ये विधायक हुआ बागी, सीना ठोक कर दिया मीरा कुमार को वोट

गुजरात बीजेपी का ये विधायक हुआ बागी, सीना ठोक कर दिया मीरा कुमार को वोट

अहमदाबाद। गुजरात के एक बीजेपी विधायक ने पार्टी लाइन से अलग हटकर क्रॉस वोटिंग करते हुए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट दिया , साथ ही कहा कि ‘मुझे बर्खास्त होने की परवाह नहीं है।’

एबीपी न्यूज के मुताबिक विधायक नलिन कोटडिया ने कहा है, ‘’मैं भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दूंगा क्योंकि बीजेपी की गुजरात सरकार ने हमारे पाटीदार समाज के 14 लोगों की हत्या की है और हमारी जो मांग है उसे पूरा नहीं किया है। इसलिए मैं भाजपा के खिलाफ वोटिंग करूंगा।’’

साथ ही चैनल से कहा कि “पार्टी को अगर मेरी खिलाफ कार्रवाई करनी थी तो दो साल पहले कर सकती थी। अगर पार्टी अब भी मुझे बर्खास्त कर देगी तो मुझे कोई परवाह नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के खिलाफ हूं। गौरतलब है कि गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक की तरफ से इस तरह के बयान देने का असर पार्टी के लिए राज्य में होने वाले के लिए महंगा साबित हो सकता है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital