गुजरात फतह करने के लिए ये है कांग्रेस का एक्शन प्लान

गुजरात फतह करने के लिए ये है कांग्रेस का एक्शन प्लान

नई दिल्ली। गुजरात में इस वर्ष के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावो के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। राज्य सभा चुनाव में अहमद पटेल की विजय के बाद पूरे जोश में आयी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात को चार ज़ोन में बांटा है और हर ज़ोन का एक मुखिया तय किया है। जिसकी ज़िम्मेदार अपनी ज़ोन के विधानसभा क्षेत्रो में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना होगा।

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गुजरात में भी पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी चार यात्राएं करेंगे। राहुल 21 सितंबर को द्वारका से यात्राओं की शुरुआत कर सकते हैं। इससे पहले 4 सितंबर को वह अहमदबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

रणनीति के मुताबिक, राज्य के सभी हिस्सों में यात्रा की जाएगी। प्रत्येक यात्रा पांच से छह दिन की होगी। राहुल यात्राओं के दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों को संबोधित करेंगे। इन दौरान प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

सोशल मीडिया को हेंडिल करेगी एजेंसी :

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाली इन यात्राओं का खाका पार्टी ने खुद तैयार किया है लेकिन सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिए पार्टी ने एक एजेंसी के साथ समझौता किया है। ताकि, इस माध्यम के जरिये सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचा सके। यूपी में किसान यात्रा के दौरान राहुल की यात्रा का रोडमैप चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तैयार किया था।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हर हिस्से में यात्रा की जिम्मेदारी एक सचिव को सौंपी गई है। सभी चार हिस्सों में यात्राओं के जरिये पार्टी का लक्ष्य चुनाव में कम से कम सौ सीट जीतना है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 61 सीट जीती थी। पर बगावत के बाद पार्टी के पास सिर्फ 43 विधायक बचे हैं। पार्टी इन सभी विधायकों को टिकट देने का ऐलान कर चुकी है।

विधानसभा चुनाव में यात्रा द्वारका से शुरु करने का फैसला भी चुनावी गणित को ध्यान में रखते हुए किया है। सौराष्ट्र भाजपा का गढ माना जाता है। ऐसे में पार्टी ने पहली यात्रा द्वारका से शुरु करने का फैसला किया है। पार्टी रणनीतिकारों के मुताबिक, बाकी तीन यात्राओं की तिथि का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा। इन यात्राओं के दौरान कांग्रेस राज्य सरकार के भ्रष्टाचार, किसान, महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाएगी।

आदिवासी क्षेत्रो में सोनिया गांधी करेंगी रैली :

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव के दौरान बहुत ज्यादा प्रचार नहीं करेंगी लेकिन आदिवासी इलाको पंचमहाल और दाहोद या देवगढ़ बारिया के इलाके में पार्टी उनकी कम से कम दो चुनावी रैली कराने की तैयारी कर रही है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital