गुजरात पहुंचे हार्दिक पटेल ने कहा “लाखो का सूट पहनते हो और खुद को गांधी कहते हो”

अहमदाबाद । 6 महीने गुजरात के बाहर व्यतीत करने के बाद गुजरात पहुंचे हार्दिक पटेल ने खादी ग्रामोद्योग के कलेंडर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा । हार्दिक ने कहा कि “दो लाख का सूट पहनते हो और खुद को गांधी कहते हो।” उन्होंने कहा कि “आप तो चरखे के पास बैठ नहीं सकते और खुद को गांधी कहते हो।”

इससे पहले हार्दिक ने दोपहर में रतनपुर सीमा से अपने गुजरात में प्रवेश किया पटेल समुदाय के सैकड़ों नौजवानों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह पटेल समुदाय की एक रैली को संबोधित करने के लिए साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के लिए रवाना हो गए।

हिम्मतनगर पहुंचने पर हार्दिक पटेल ने पाटीदार समुदाय के लिए न्याय पाने का संकल्प जताया। हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने आज की रैली को ‘‘पटेल कोटा आंदोलन के दूसरे दौर की शुरूआत’’ का नाम दिया गया है।

गौरतलब है कि हार्दिक को पिछले साल छह महीने के लिए गुजरात से बाहर रहने की शर्त पर जमानत दी थी। उनकी यह समयसीमा 17 जनवरी को समाप्‍त हो गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital