गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, एक महीने में तीसरा दौरा

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, एक महीने में तीसरा दौरा

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम मोदी गुजरात के भावनगर से अपने दौरे की शुरुआत कर रहे हैं। यहाँ वे ‘फेरी सेवा’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।

भावनगर के बाद पीएम मोदी वडोदरा में भी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई का उद्घाटन करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, वहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कई का शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागत 1,140 करोड़ बताई गई है।

वडोदरा के एक अधिकारी ने टीओआई को बताया कि मोदी बदामदी गार्डन में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे, यह 100 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है। मोदी 125 करोड़ में तैयार हुई एक मल्टीलेवल पार्किंग, 160 करोड़ का मल्टी मॉडल सिटी, 267 करोड़ रुपए का वेस्ट टू एनर्जी प्रोसेसिंग युनिट लोगों को सौपेंगे।

इसके साथ ही 166 करोड़ के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 265 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुए दो फ्लाइओवर, 55 करोड़ की लागत से तैयार हिरण सफारी पार्क और 6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ हॉस्पिटल भी लोगों को सौंपा जाएगा।

इससे पहले मोदी पिछले साल 22 अक्टूबर को वडोदरा गए थे, तब उन्होंने एक नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया था। पीएम मोदी के गुजरात में हो रहे क्रमवद्ध दौरों को गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावो से जोड़कर देखा जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital