गुजरात : पटेल रैली में हिंसा, मेहसाणा में कर्फ्यू , सोमवार को गुजरात बंद का एलान

गुजरात : पटेल रैली में हिंसा, मेहसाणा में कर्फ्यू , सोमवार को गुजरात बंद का एलान

patel-mehsana

अहमदाबाद । पटेल आरक्षण आंदोलन से जुड़े नेताओं की जेल से रिहाई की मांग को लेकर आयोजित की गई रैली अचानक हिंसक हो गई । उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया । इस दौरान रैली स्थल से सड़क तक भगदड़ मच गई ।

गुजरात के मेहसाणा जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां पटेल समुदाय आरक्षण और अपने नेताओ को जेल से रिहा करने को लेकर रैली कर रहा था लेकिन जब रैली हिंसक हो गई तो प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कफर्यू लगा दिया।

पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। सरदार पटेल ग्रुप के अवहान पर आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के लोग जेल भरो आंदोलन कर रहे थे। पुलिस का दावा है कि जब कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया उसके बाद ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

जबकि पटेल आरक्षण के नेता लालजी पटेल ने कहा है कि आंदोलनकारियों पर बिना किसी कारण के पुलिस ने बल प्रयोग किया। पुलिस की कार्रवाई के बाद हार्दिक पटेल-पट्टीदार आंदोलन समिती ने सोमवार को गुजरात बंद का एलान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital