गुजरात चुनाव में इस्तेमाल होने वाली 3550 वीवीपीएटी मशीने टेस्ट में फेल

गुजरात चुनाव में इस्तेमाल होने वाली 3550 वीवीपीएटी मशीने टेस्ट में फेल

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में इस्तेमाल के लिए लायी गयीं 3550 वीवीपीएटी मशीने चुनाव आयोग के लेवल फर्स्ट टेस्ट में फेल हो गयीं हैं। सबसे ज्यादा खराब वीवीपीएटी मशीनें जामनगर, देवभूमि द्वारका और पाटन जिले में पाई गईं।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गुजरात में कुल 70,182 वीवीपीएटी मशीनें इस्तेमाल की जानी हैं। गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त बीबी स्वाईं ने कहा कि खराब मशीनों को उनके कारखाने में वापस भेजा जाएगा।

खबर के अनुसार वीवीपीएटी मशीनों में सेंसर के काम न करने, प्लास्टिक के पुर्जों के टूटे हुए होने और मतदान पेटी (ईवीएम) से जोड़ने में दिक्कत होने जैसी समस्याएं पाई गईं।

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। सभी बूथों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी तथा सभी बूथों पर वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल भी लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो के बाद सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला उठा था। उनके आरोप का समर्थन करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ईवीएम मशीनों को हैक किये जा सकने के दावे किये। हालाँकि चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक कर दिखाने के लिए सभी राजनैतिक दलो को चुनौती भी दी थी लेकिन इसमें चुनौती को किसी दल ने स्वीकार नहीं किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital