गुजरात चुनाव: बीजेपी की आखिरी लिस्ट जारी, पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का नाम नहीं

गुजरात चुनाव: बीजेपी की आखिरी लिस्ट जारी, पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का नाम नहीं

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है लेकिन इस सूची में भी पूर्व मुख्यमंत्री आंनदीबेन पटेल का नाम नही है।

इसलिए अब यह साफ़ हो गया है कि अंतर्कलह के कारण या तो आंनदीबेन पटेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है या बीजेपी ने उन्हें टिकिट ही नहीं दिया। हालाँकि आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था कि पार्टी जहाँ से कहेगी वहां से वे चुनाव लड़ेंगी।

बीजेपी द्वारा जारी की गयी 34 उम्मीदवारों की आखिरी सूची में 12 पाटीदारो को उम्मीदवार बनाया गया है। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जा रहे हैं।

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने का आज यानि सोमवार को आखिरी दिन है। पहले चरण के लिए 9 और दूसरे चरण के लिए 14 नवंबर को वोट डाले जायेंगे तथा नतीजों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital