गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में 76 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं।

कांग्रेस द्वारा जारी की गयी सूची में वाव से गैनिबेन ठाकुर, धानेरा से नथाभाई पटेल, गोधरा से राजेंद्र सिंह पटेल, कालोल से प्रधुम्न सिंह परमार, हालोल से उदय सिंह बरिया, दाहोद से वजेसिंह पांडा, देवगढ़ बारिया से भरत सिंह, सावली से सागर प्रकाश, छोटा उदयपुर से मोहन सिंह राठवा, ढबोई से सिद्धार्थ पटेल आदि को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीँ वड़ोदरा की सयाजीगंज सीट से अनिल भाई परमार, अकोटा से रंजीत सिंह, रावपुरा से चंद्रकांत श्रीवास्तव, मांजलपुर से पूर्वेश बोरेले, पादरा से जसपाल सिंह ठाकोर और कर्जन से अक्षय आई पटेल को टिकिट दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दो सूचियां जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने पहली सूची में 77 उम्मीदवार और दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था।

आज जारी की गयी तीसरी सूची में 76 उम्मीदवारों के नामो का एलान किया गया है। इस तरह 182 विधानसभा वाले गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने अब तक 162 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

वहीँ समझा जाता है कि कांग्रेस ने 4 सीटें शरद यादव वाले जनता दल यूनाइटेड और 5 से 7 सीटें एनसीपी और 2-2 सीटें समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ी हैं। हालाँकि इस बारे में अभी कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराये जा रहे हैं। पहले चरण में 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। वहीँ आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, शंकर सिंह वाघेला की जनविकल्प पार्टी भी मैदान में है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital