गुजरात चुनावो से पहले नोट बंदी पर फिर बड़ी रैली करेंगे लालू !

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिवाली के अवसर पर देश की जनता को जहाँ शुभकामनायें दीं वहीँ मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू करके देश में दरिद्रता ला दी है।
देश के कुम्हारो के रोज़गार का सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चायनीज बल्ब के आने के कारण देश में मिट्टी की सुगंध खत्म हो गई। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि “राम-राम जपने वाले को राम ही मारेंगे। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही फिर से एक और बड़ी रैली आयोजित करेंगे।”
हालाँकि लालू ने यह नही बताया कि वे रैली कब आयोजित करने वाले हैं लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे गुजरात चुनाव से पहले दिसम्बर में बड़ी रैली आयोजित करेंगे ।
लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली एम्स में इलाज को लेकर उठे विवाद पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला बोला।
लालू ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री नेे दिल्ली एम्स के डायरेक्टर को छोटी बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली पहुंचने वाले बिहारियों को वापस भेजने का निर्देश दिया है। हम इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सहित सभी सत्ता के नशे में चूर हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में दिवाली मनाये जाने के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के पास राम और गाय छोड़कर कोई मुद्दा नहीं है। ये लोग सिर्फ समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।