गुजरात के सीएम ने प्रजापति समाज को बताया ‘चिल्लर’, नाराज़ प्रजापति करेंगे बीजेपी का बहिष्कार

गुजरात के सीएम ने प्रजापति समाज को बताया ‘चिल्लर’, नाराज़ प्रजापति करेंगे बीजेपी का बहिष्कार

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा प्रजापति समाज को चिल्लर बताने से नाराज़ प्रजापति समुदाय के लोगों ने बीजेपी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ कई जगह विरोध-प्रदर्शन किया। वहीँ वड़ोदरा में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का पुतला फूंके जाने की खबर है।

आरोप है कि प्रजापति समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात कर प्रजापति समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रजापति समुदाय के लिए चिल्लर शब्द का इस्तेमाल किया था।

सीएम से मुलाकात करने वाले प्रजापति समुदाय के प्रतिनिधियों का आरोप है कि सीएम रुपाणी ने ये कहकर आरक्षण की मांग ठुकरा दी कि ये चिल्लर समाज है। इतना ही नहीं प्रजापति समुदाय ने सीएम विजय रूपाणी पर प्रजापति समुदाय का अपमान करने का आरोप भी लगाया है।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भड़के प्रजापति समुदाय के लोगों ने कई जगह प्रदर्शन किये। वहीँ वड़ोदरा में प्रजापति समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका।

एन चुनाव के समय प्रजापति समुदाय की बीजेपी के खिलाफ पैदा हुई नाराज़गी को देखते हुए बीजेपी ने इस मामले में ख़ामोशी साध रखी है। वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से इस मामले में माफ़ी मांगने की मांग करते हुए प्रजापति समुदाय की नाराज़गी को जायज बताया है।

प्रजापति समुदाय के लोगों का कहना है कि सीएम रूपाणी द्वारा प्रजापति समुदाय को चिल्लर समाज कहे जाने का जबाव वे चुनाव में देंगे। लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में प्रजापति समुदाय बीजेपी का बहिष्कार करेगा।

बता दें कि गुजरात के कई जिलों में प्रजापति मतदाताओं की संख्या सम्मानजनक है। ऐसे में करीब एक दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्रो में बीजेपी के लिए नई मुश्किल पैदा ज़रूर हो गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital