गुजरात के बेटों पर आरोप बर्दाश्‍त नहीं: पीएम मोदी

गुजरात के बेटों पर आरोप बर्दाश्‍त नहीं: पीएम मोदी

कच्छ। गुजरात में आज से अपना चुनावी अभियान शुरू करने के दौरान कच्छ में एक सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के बेटे को लेकर कांग्रेस झूठ फैला रही है। यह गुजरात के बेटे पर आरोप लगाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल को लेकर भी झूठ फैलाया था। गुजरात के बेटों पर हमला जनता बर्दाश्‍त नहीं करेगी। अपनी चार चुनावी रैली का आगाज प्रधानमंत्री ने आशापुरा मंदिर में पूजा व माता के आशीर्वाद के साथ किया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात मेरी आत्‍मा और मां है, मेरा आपके साथ रिश्‍ता इस बराबरी का है कि आप मुझे भाई बुला सकते हैं। मैं उन सब का आभारी हूं जो मुझ पर कीचड़ उछालते हैं, क्‍येांकि कीचड़ में ही कमल खिलता है। इसलिए मैं बुरा नहीं मानूंगा यदि इससे भी अधिक कीचड़ उछाला जाए।

उन्होंने कहा कि कच्‍छ एक ऐसी जगह है जहां एक तरफ रेगिस्‍तान है और दूसरी तरफ पाकिस्‍तान है। किसी ने सोचा नहीं था कि यहां खेती भी हो सकती है पर यहां दरिया तक ले आए। आफिसर कच्‍छ में पोस्‍टिंग नहीं चाहते थे क्‍योंकि यहां का पानी काला था। कांग्रेस ने यहां नर्मदा का पानी लाने की अनुमति नहीं दी थी क्‍या होता अगर 30 साल पहले यहां नर्मदा आ जाती।

मोदी ने कहा, जब 2001 में कच्‍छ में भूकंप आया, अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे यहां काम करने को भेजा था जिसने मुझे काफी कुछ सिखाया। पीएम ने कहा, जब बड़ा भूकंप आता है लोग कहते हैं देखो यह बिल्‍डिंग गिर गयी है लेकिन कच्‍छ की जनता कहती है यह स्‍कूल, यह अस्‍पताल भूकंप के बाद बने। यह सब कच्‍छ के आर्मी की हिम्‍मत से बना जिसमें यहां के लोग थे।

मोदी ने कहा, ‘हम यहां सत्‍ता के लिए नहीं हैं, हम यहां 125 करोड़ भारतवासियों के लिए हैं। हम भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस नोटबंदी से नाखुश है। वे मुझपर हमला करते रहते हैं लेकिन मैं उन्‍हें बताना चाहता हूं… मैं उसी जमीन पर पैदा हुआ हूं जहां सरदार पटेल ने जन्‍म लिया था। गरीबों को उनका बकाया मिलने का आश्‍वासन दूंगा। मैं इस देश को लूटने की अनुमति नहीं दूंगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital