गुजरात के पूर्व सीएम का बयान: पहले चरण में कांग्रेस बीजेपी से ज़्यादा मजबूत

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने कहा है कि पहले चरण में जिन विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहा है वहां कांग्रेस बीजेपी से कहीं अधिक मजबूत है। मेहता ने बीजेपी के विकास और गुजरात मॉडल पर भी सवाल उठाये हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए सुरेश मेहता ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को बेचारी पार्टी बना दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार समीकरण कांग्रेस के पक्ष में बने हैं।
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी जिस गुजरात मॉडल की बात करती है वह सिर्फ एक छलावा और भ्रम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस विकास के दावे करती है वह गुजरात की धरती पर नहीं दिखाई देता।
सुरेश मेहता ने कहा कि गुजरात में विकास हुआ तो वह धरती से गायब कैसे हो गया। बीजेपी अपने विकास कार्यो की सूची जनता के समक्ष क्यों नहीं रखती। बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र मतदान से एक दिन पहले आने पर सुरेश मेहता ने कहा कि जब उनके पास कुछ कहने को है ही नहीं तो घोषणापत्र में क्या लिखते ?
पूर्व सीएम ने दावा किया कि गुजरात में बीजेपी की लोकप्रियता खत्म हो चुकी है। आम जनता के बीच से अब बीजेपी गायब हो रही है। इसकी झलक आपको चुनाव परिणामो में मिलेगी।