गुजरात के किसानों ने पीएम मोदी को भेजा 4.20 रुपए का चेक
अहमदाबाद। फसल बीमा के नाम पर किसानों को मामूली रकम थमा देने से नाराज़ किसानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4.20 रुपये के चैक भेजे हैं। किसानो ने ये चैक जिला कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे है। इतना ही नहीं 55 किसानों ने फसल बीमा के नाम पर मिले कुल 1.95 लाख रुपए भी वापस कर दिया है।
सौराष्ट्र मंडल के जूनागढ़ में पिछले वर्ष बारिश कम होने की वजह से किसानों की संपूर्ण फसल नष्ट हो गई थी। इसके बावजूद सरकार की ओर से उन्हें मुआवजा या कोई विशेष सहायता नहीं दी गई थी। हालांकि जिन किसानों को फसल बीमा की राशि दी गई थी वह मामूली 100 या 200 रुपए ही दी गई। फसल बीमा की राशि को लेकर यहां के किसान पिछले कई महीनों से सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
बुधवार को जूनागढ़ के कांग्रेस विधायक जवाहर भाई चावड़ा के नेतृत्व में 635 किसानों ने रैली निकालकर जिला कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर 4.20 रुपए का चेक भेजा है। इसके अलावा फसल बीमा के नाम पर जिन्हे 100 या 200 रुपए मिला है, ऐसे 55 किसानों ने भी कुल 1.95 लाख रुपए वापस कर दिया है।
कांग्रेस के विधायक जवाहर चावड़ा ने कहा कि बारिश नहीं होने का कारण किसानों की पूरी फसल खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसानो की दुर्दशा हो गयी है। किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है, लेकिन गुजरात की भाजपा सरकार किसानों को उनका हक देने में भी मजाक कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों के लाखों के नुकसान के बदले भाजपा सरकार किसानों को फसल बीमा के नाम केवल 100-200 रुपए का चेक देकर उनका मजाक उड़ा रही है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से किसान आत्महत्या कर रहे हैं।