गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं कि भाजपा खरीद ले: हार्दिक पटेल

नई दिल्ली। पाटीदार आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बिना निशाना साधा है। हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा कि “गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है की भाजपा ख़रीद लेंगी।”
उन्होंने कहा कि “गुजरात की जनता का अपमान किया जा रहा हैं। गुजरात की जनता अपमान का बदला लेंगी।” एक अन्य ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कहा कि “भाजपा के सामने में नहीं गुजरात की 6 करोड़ जनता लड़ रही हैं।व्यापारी,किसान,सभी समुदाय और मज़दूर भाजपा की तानाशाही से परेशान हैं।”
हार्दिक पटेल का यह बयान कल पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल द्वारा किये गए सनसनीखेज खुलासे के बाद आया है। नरेंद्र पटेल ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश की गयी थी।
वहीँ आज गुजरात दौरे पर पहुँच रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से आज हार्दिक पटेल मुलाकात नहीं करेंगे। जानकारी के अनुसार पहले से अपने तय कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण हार्दिक पटेल आज राहुल गांधी से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पटेल राहुल गांधी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन उनसे मुलाकात कर सकते हैं।