गुजरात: अहमद पटेल को बड़ी राहत, एनसीपी के दो विधायकों ने किया समर्थन का एलान

गुजरात: अहमद पटेल को बड़ी राहत, एनसीपी के दो विधायकों ने किया समर्थन का एलान

नई दिल्ली। गुजरात में 6 विधायकों के पाला बदलने से राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस नेता अहमद पटेल की सीट खतरे में पड़ गयी थी लेकिन आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस और अहमद पटेल को एक बड़ी राहत देने वाली खबर आयी।

आज एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ”एनसीपी के गुजरात में दो विधायक हैं और दोनों अहमद पटेल को वोट करेंगे। गुजरात के इस राज्यसभा चुनाव में एनसीपी अहमद पटेल के साथ खड़ी है। मैंने इस बाबत अहमद पटेल से बात करके बता भी दिया है।”

एनसीपी ने एलान किया है कि गुजरात में उसके दो विधायक कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट देंगे। बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के कुल 57 विधायक थे, लेकिन अब छह विधायकों के पाले बदलने की वजह से संख्या घटकर 51 रह गई है। दूसरी तरफ अहमद पटेल को जीत के लिए 46 विधायकों का वोट चाहिए।

इस आंकड़े के हिसाब से अभी अहमद पटेल की जीत में दिक्कत नहीं दिख रही है लेकिन गुजरात में जिस तरह बीजेपी कांग्रेस विधायकों पर डोरे डालने में लगी है उसको देखकर अंतिम समय पर कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने की सम्भवना से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में कांग्रेस को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए पहले से ही अधिक से अधिक तादाद में वोटो का जुगाड़ बैठाना होगा।

बीजेपी की सेंधमारी को देखते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए बेंगलुरू के एक रिजॉर्ट में ठहराया है ; दरअसल कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital