गिरिराज बोले ‘आतंक का अड्डा बन जायेगा अररिया’, राबड़ी बोलीं ‘बीजेपी दफ्तर में बैठे हैं आतंकी’
पटना। अररिया लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की जीत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी इसका जबाव कुछ उसी अंदाज में दिया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि अररिया आतंक का गढ़ बन जायेगा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है, केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है। एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है। यह बिहार के लिए खतरा नहीं है। देश के लिए खतरा होगा. वो आतंकवादियों का गढ़ बनेगा।’
गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी अपना आपा खो चुकी है। इसीलिए उसके नेता ऐसे बयान दे रहे हैं।
राबड़ी देवी ने गिरिराज सिंह को उन्ही के अंदाज में जबाव देते हुए कहा, ‘देश भर के आतंकवादी बीजेपी ऑफिस में बैठे हैं। जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है और इसीलिए वे बेचैन हैं. यूपी और बिहार की जनता ने बीजेपी को सबक सिखा दिया है। उन्हें अपनी जुबान को लगाम देनी चाहिए। उन्हें अररिया के लोगों से माफी मांगनी चाहिए वरना 2019 में देश के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।’
राबड़ी देवी ने कहा कि गिरिराज जहां से जीते हैं, वहां भी आतंकवादियों का गढ़ बना दिए हैं क्या? यूपी में हारे हैं, अब तो सुधर जाना चाहिए। गिरिराज के बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा कि वह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि अररिया लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ये सीट राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सरफराज आलम ने करीब 60 हज़ार के बड़े अंतर् से जीती है। कल आये चुनाव परिणामो में बीजेपी को तीनो लोकसभा सीटों पर पराजय का सामना करना पड़ा था।